even-after-eight-days-the-owner-did-not-come-to-take-the-pokalain-of-70-lakhs-preparing-for-the-rajasat
even-after-eight-days-the-owner-did-not-come-to-take-the-pokalain-of-70-lakhs-preparing-for-the-rajasat

आठ दिन बाद भी 70 लाख की पोकलेन लेने नहीं आया मालिक, राजसात की तैयारी

आठ दिन बाद भी 70 लाख की पोकलेन लेने नहीं आया मालिक, राजसात की तैयारी गुना, 21 फरवरी (हि.स.) । पार्वती नदी के चौपन घाट पर राघौगढ़ और चांचौड़ा के एसडीएम ने छापामार कार्रवाई की तो माफिया पोकलेन लेकर भाग खड़े हुए। करीब तीन किलोमीटर तक दोनों एसडीएम ने पीछा किया तो एक घंटे बाद पोकलेन पाहडिय़ों के बीच पेड़ों में मिली। अफसरों ने पोकलेन जब्त करने के बाद तीन घंटे के बाद जामनेर थाने पहुंचाया, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि 15 दिन बीत जाने के बाद 70 लाख रुपये की पोकलेन लेने के लिए कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। कलेक्टर पोकलेन को राजसात करने से पहले अनाम नोटिस सोमवार को जारी कर रहे हैंं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैंं। उनके पास सूचना आई कि माफिया पार्वती नदी के किनारे चौपन घाट पर अवैध उत्खनन कर रहे हैंं। एसडीएम राघौगढ़ अक्षय ताम्रवाल और चांचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर भेजा। दोनों टीमों ने दबिश दी तो मौके से पोकलेन लेकर माफिया भाग खढ़े हुए। इस दौरान दोनों टीमों के वाहन भी जंगल के रास्ते पर नहीं जा सके, तो दोनों अधिकारियों की टीमें पैदल ही आगे बढ़ीं। तीन किलोमीटर दूर पैदल चलने के बाद पहाडिय़ों के बीच पेड़ों की ओट 70 लाख की पोकलेन मिली। जिस पर नंबर भी अंकित नहीं थे। जिला प्रशासन की टीम ने ट्रोला में पोकलेन रखवाकर थाने पहुंचाई। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडकंप मच गया। 15 दिन में मालिक नहीं आए,अब अनाम नोटिस जारी कर रहे हैं:कलेक्टर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से जानकारी मांगी थी कि पोकलेन किसकी है, लेकिन अफसरों ने 7 दिन तक इस मामले की पड़ताल की, लेकिन 70 लाख की पोकलेन का मालिक नहीं मिला है। कलेक्टर कोर्ट से सोमवार को पोकलेन को लेकर अनाम नोटिस जारी किया जा रहा है। उसके बाद राजसात कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in