Essay contest, cycle rally removed message in TB Harega-Desh Jeetga campaign
Essay contest, cycle rally removed message in TB Harega-Desh Jeetga campaign

टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान में निबंध प्रतियोगिता, साईकिल रैली निकाल दिया गया संदेश

अनूपपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अन्तर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही टी.बी. मुक्त शहर बनाने हेतु जनजागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. बीडी सोनवानी की देखरेख में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टी.बी. हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत प्रचार प्रसार की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 31 जनवरी तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टी०बी० को मिटाने का संदेश अब हमें घर-घर तक पहुंचाना हैं। शत् प्रतिशत टी०बी० रोगी खोजकर डाट सुविधा उपलब्ध करने तथा सभी मरीजों का नोटीफिकेशन कर रजिस्टर करना एवं टी०बी० के मरीजों की नि:शुल्क जाँच व दवाएं उपलब्ध करना स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है। जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि इस अभियान के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रेष्ठ निबंध को पुरुस्कृत किया जायेगा। छात्रों के सहयोग से जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। जिला क्षय अधिकारी डॉ. चौधरी ने टी.बी. के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो सप्ताह से अधिक तक खांसी आना, खखार आना, खखार में खून आना, शाम के समय बुखार आना, शाम में पसीना आना, भूख कम लगना या भूख नहीं लगना, वजन कम होना तथा क्षाती व हाथ पैर में दर्द होना टी०बी० रोगियों के प्रमुख लक्षण है। जिले में टीबी के रोगियो की जाँच हेतु 11 स्वास्थ्य संस्थाओं में खखार जॉच केन्द्र स्थापित हैं, जहाँ पर खखार की जॉंच से टीबी. के होने अथवा नहीं होने का पता लगता है। टी.बी. होने पर छ: महीने का नि:शुल्क शर्तियां इलाज सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध है, जिसके नियमित उपचार लेने से यह ठीक हो जाती है। साथ ही टीबी रोगी को 500 रूपये प्रतिमाह खान-पान हेतु प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी,डॉ.मोहन सिंह श्याम, डाटा मैनेजर आईडीएसपी शिवम तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in