entrance-test-completed-between-section-144
entrance-test-completed-between-section-144

धारा-144 के बीच सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा

उज्जैन, 21 मार्च (हि.स.)। रविवार को शा. उत्कृष्ट उमावि, माधवनगर में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए सैकड़ो बच्चे पहुंचे। परीक्षा के पूर्व उन्होने अपने रोल नम्बर तथा कक्ष क्रमांक देखने के लिए भीड़ का रूप ले लिया वहीं उसके बाद प्रवेश के लिए कतार बनाते समय न तो सामाजिक दूरी दिखाई दी और न ही अन्य गाइड लाइन का पालन होते दिखा। यह सबसे चिंता की बात रही कि इस ओर न तो जिला शिक्षा विभाग, संबंधित स्कूल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन का ध्यान गया। सैकड़ो बच्चे कोरोना की गंभीरता से हटकर केवल इस जूस्तजु में लगे रहे कि वे अपना रोल नम्बर और कक्ष पता कर लें तथा कक्ष में प्रवेश के लिए परिसर तक पहुंच जाए। हालात यह रहे कि रोल नम्बर भी एक ही जगह लगाए गए थे,जिसके कारण हुजूम उसी ओर उमड़ रहा था, हालांकि प्राचार्य मुकेश त्रिवेदी बताते रहे कि हम सुरक्षा रख रहे हैं, लेकिन मौके पर किए गए इंतजाम बता रहे थे कि स्टॉफ पूर्व से अलर्ट नहीं था। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी ने कहा है कि वे सोमवार को स्पष्टीकरण मांगेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in