ensure-100-redressal-of-revenue-cases-commissioner
ensure-100-redressal-of-revenue-cases-commissioner

राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें : कमिश्नर

भोपाल, 04 फरवरी (हि.स.)। भोपाल संभाग के कमिश्नर कवीन्द्र कियावत गुरुवार को सीहोर पहुंचे और यहां अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े सभी राजस्व कार्य अद्यतन करें और कोई भी कार्य लंबित रहने पर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। "कोटवार संस्था को सशक्त किया जाये" उन्होंने कोटवार संस्था का सशक्तिकरण करने के लिए निर्देशित किया कि कोटवार आपके लिए एक अच्छे सूचना प्रदाता हैं जो कि आपको गांव में चल रही गतिविधियों के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। मुनादी करने के लिए माईक एवं डुगडुगी की व्यवस्था की जाये। समस्त कोटवारों की सूची उनके संपर्क नंबंरों सेवाभूमि मामलों का निराकरण किया जाये। कोटवारों के रिक्त पदों को भरा जाये एवं जो कोटवार वृद्ध हो गये हैं या कर्य करने में असमर्थ हैं उनके स्थान पर उनके बेटे को उनके स्थान पर नियुक्त किया जाये, उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। राजस्व कार्यो एवं अन्य शासकीय कार्यो में उन्हें संलग्न किया जाये। "पटवारी संस्था की सक्रियता पर निर्देश" कमिश्नर ने पटवारी संस्था की सक्रियता पर भी विस्तृत चर्चा की एवं निर्देशित किया कि पटवारियों को सप्ताह के 2 दिन मुख्यालय पर ही रहना है। सभी शासकीय विभागों के द्वारा धारित भूमि का राजस्व अभिलेखों में अंकन एवं आवंटन कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करें। खाते की भूमियों में निर्मित /अव्यवस्थित संपत्ति को दर्ज किया जाए और सत्यापन की लगातार समीक्षा की जाये। बी-1 वाचन एवं अभिलेख अद्यतन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बंटवारा प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण किया जाये। साप्ताहिक बैठक राजस्व प्रतिवेदन, नोटिस तामीली किया जाये। इसी के साथ क्षमता उन्नयन पर भी लगातार कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त मार्गों को राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जाये। इसी के साथ उन्होने निर्देशित किया कि अपर कलेक्टर सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसील नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण एवं समीक्षा नियमित रूप से की जाये। राजस्व निरीक्षक के कार्यों की समीक्षा की जाये। नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक, पटवारी के कार्यो का निरीक्षण समीक्षा करें। राजस्व कार्यालयों का गरिमा के अनुरूप सुदृढ़ीकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं समान रंग का उपयोग कर सुसज्जित करें। कार्यालय परिसर में अनुकूल एवं सुविधाजनक वातावरण रखा जाये। नाम पटिटका एवं सार्वजनिक सूचना सुविधाओं का प्रदर्शन अच्छे बेनरों का उपयोग कर करायें। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए होगी आदर्श स्कूल की स्थापना संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के साथ मण्डी स्थित मनुबेन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों से शिक्षा के चहुंमुखी विकास एवं गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत आदर्श स्कूल की स्थापना एवं उससे शिक्षा के स्तर में होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत चर्चा की। कमिश्नर कियावत ने निजी स्कूलों का उदाहरण देते हुए कहा कि आप लोग निजी स्कूलों के शिक्षकों से कहीं अधिक श्रेष्ठ हैं और आप उनसे चार गुना अधिक वेतन पा रहे हैं किन्तु फिर भी कहीं न कहीं आप लोग अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में आदर्श स्कूलों की स्थापना कर उनके अधीन अन्य स्कूलों को जोड़ा जायेगा। इन आदर्श स्कूलों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाऐं जुटाने के लिए समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें योजना से अवगत कराऐं और उनसे सहयोग के लिए आग्रह करें। जिससे हम उच्चस्तरीय आदर्श स्कूल की स्थापना करने में सफल हों। उन्होंने कहा कि हमें मात्र दो माह में संपूर्ण कार्य पूर्ण करना है, जिसमें हम जल्द से जल्द इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in