energy-minister-tomar-inaugurated-tikonia-park-in-kanchemeel
energy-minister-tomar-inaugurated-tikonia-park-in-kanchemeel

ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया कांचमील स्थित तिकोनिया पार्क का लोकार्पण

ग्वालियर, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को नगर के कांचमील स्थित नवीन तिकोनिया पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्क में बुजुर्गों एवं माताओं के लिए टहलने के लिए फुटपाथ व नौनिहालों के खेलने के लिए झूले व युवाओं के लिए ओपन जिम बनाई गई है। पार्क को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए एक समिति बनाकर पार्क के खुलने व बंद होने का समय निश्चित करें। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क के मंटिनेंस के लिए सुनिश्चत व्यवस्था की जाये। काचंमील स्थित 90 लाख रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित तिकोनिया पार्क के लोकार्पण के अवसर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में बडे और सुंदर पार्क विकसित किये जा रहे हैं। कांचमील में बड़ा पार्क, आनंद नगर स्थित पार्क एवं मनोरंजनालय में निर्मित पार्क जिसमें से कांचमील व तिकोनिया पार्क का लोकार्पण हो चुका है साथ ही अन्य पार्कों का कार्य भी चल रहा है, शीघ्र ही उन पार्कों को आमजन के लिए खोल दिया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधरे इसलिए विधानसभा में 11 स्मार्ट स्कूल बनाये जा रहे हैं। जहां छात्रों के लिए सर्व सुविधायुक्त कक्षायें बनायी जायेंगी, जिसमें प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर सुविधायें छात्रों को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि रेशममील, पटेल स्कूल व शिक्षा नगर में स्मार्ट स्कूल बनाये जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा नगर में बनने वाले स्कूल को प्रदेश का पहला स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जहां बच्चों के रहने, खाने, खेलने व पडने के लिए सभी सुविधायें मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेशम मिल में बनने वाली पानी की टंकी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये जिससे गर्मियों में पानी की समस्या न रहे साथ ही गंदे पानी से भी निजाद मिलेगी। इसके साथ ही खुले हुए नालों को पाटने की कार्यवाही भी करें कहीं भी खुला हुआ नाला नही मिलना चाहिए नही तो संबंधित अधिकारी कि खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही पार्क में बंद पडी सोडियम लाईट को सुधार कर चालू किया जाये। जिससे शाम के समय क्षेत्रवासियों को टहलने में किसी भी प्रकार की समस्या न आये। तिकोनिया पार्क में बनी आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में पूछते हुए कढ़ी-चावल को खुद खाकर देखा तथा अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बच्चों के खाने के लिए पोषण युक्त खाना दिया जाये। साथ ही तिकोनिया पार्क के बगल में बने शौचालय को तोडक़र सार्वजनिक पुस्तकालय बनाये जाने के लिए भी ऊर्जा मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने न्यू रेशममील प्रगति विहार स्थित हनुमान मंदिर पर विधायक निधि 9.47 लाख की लागत से बनाये जा रहे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। साथ ही न्यू रेशम मिल स्थित कुटी मंदिर पर सार्वजनिक भवन बनाये जाने के लिए कहा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in