energy-minister-tomar-benefited-beneficiaries-under-various-schemes
energy-minister-tomar-benefited-beneficiaries-under-various-schemes

ऊर्जा मंत्री तोमर ने विभिन्‍न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वित

ग्वालियर, 18 फरवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को अपने निवास पर मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य है। मैं निरंतर सभी की सेवा करता रहूंगा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आप सभी ने मुझे एक-एक रुपया दिया था, जिसका कर्ज मैं हमेशा चुकाता रहूंगा। शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यदि कोई भी कर्मचारी आपसे पैसा मांगता है, तो आप उसकी शिकायत मेरे निवास पर लगी पेटी में डालें। वह पेटी में स्वयं खोलूंगा और शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जाँच में यदि शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री तोमर ने 350 से अधिक हितग्राहियों को हाथ ठेला, पेंशन, पात्रता पर्ची और मजदूरी कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए । हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in