employment-fair-will-be-held-in-gwalior-on-saturday-golden-opportunity-to-get-jobs-in-private-companies
employment-fair-will-be-held-in-gwalior-on-saturday-golden-opportunity-to-get-jobs-in-private-companies

ग्वालियर में शनिवार को लगेगा रोजगार मेला, निजी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

ग्वालियर, 26 फरवरी (हि.स.)। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार करने के लिये ग्वालियर जिले में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ रोजगार मेले भी लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला रोजगार कार्यालय एवं अन्य विभागों के सहयोग से शनिवार, 27 फरवरी को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। यह मेला बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10 बजे शुरू होगा। जिला रोजगार कार्यालय की उप संचालक प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आईटीआई योग्यताधारी आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिये आवेदक अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं। यह पंजीयन क्यूआर कोड से ऑनलाइन http//forms.gle/1sgaecCMCAae69ztW9 पर किया जा सकता है। प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन जानी-मानी कंपनियों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस (रिक्त पद 50), ईगल सिक्यूरिटी (रिक्त पद 50), स्टार हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी (रिक्त पद 40), जोमेटो (रिक्त पद 150), यशस्वी ग्रुप (रिक्त पद 7), एसबीआई क्रेडिट कार्ड (रिक्त पद 50), आईसेक्ट (रिक्त पद 500), जी फॉर एस सिक्योर सॉल्यूशन नईदिल्ली (रिक्त पद 50), जस्ट डायल लिमिटेड (रिक्त पद 25) एवं एयरटेल (दुराज) (रिक्त पद 30) । इनके अलावा एसबीआई (इनोवासोर्स), रतन ज्योति फर्टिलाइजर, सुपर सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर, सवर्ण सिक्योरिटी, पुखराज प्रा.लि., शिवशक्ति बायोटेक, कोटक महिन्द्रा, यूरेका फोर्ब्स, ब्रिटानिया, हेल्थ केयर फॉर यू, राउंड दी क्लॉक सिक्योरिटी सोल्यूशन एवं ओम इन्टर प्राइजेज आदि कंपनियाँ भी रोजगार मेले में आ रही हैं । हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in