Employment Fair: 226 people selected for skill training
Employment Fair: 226 people selected for skill training

रोजगार मेलाः 226 लोगों का स्कील ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन

सिवनी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका के मानस भवन में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 226 आवदेकों का स्कील ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कौशल विकास एवं रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय मानस भवन में किया गया। इस मेले में देश एवं प्रदेश की 14 निजी क्षेत्र की कम्पनी ने रोजगार मेले में भाग लिया इस मेले में 887 आवेदकों ने भाग लिया एवं कम्पनियों के समक्ष साक्षात्कार दिया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार हेतु 396 आवेदको का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। साथ ही 226 आवदेको का स्कील ट्रेनिगं हेतु चयन किया गया। मेले में मशीन आपरेटर, सुरक्षा गार्ड, तकनीकी सहायक,बीमा अभिकर्ता एवं ट्रेनीज वर्कर आदि पदों पर चयन की कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in