eligible-beneficiaries-should-benefit-from-public-welfare-schemes-mp-reeti-pathak
eligible-beneficiaries-should-benefit-from-public-welfare-schemes-mp-reeti-pathak

जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित: सांसद रीति पाठक

सिंगरौली, 04 अप्रैल (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक द्वारा रविवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता एवं ईमानदारी से करें। योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सहजता से मिले और कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने दिए गए निर्देशों का पालन कर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया, साथ ही बंद पड़ी नल जल योजनाओं व बिगड़े हैन्डपम्पों का तत्काल सुधरवाने का निर्देश दिया। सांसद रीति पाठक द्वारा गर्मी के दिनों में बिजली और पेयजल की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जले ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में बदलने, बोल्टेज की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यां के समीक्षा कर कार्यां की गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सांसद एवं विधायक निधि से ग्राम पंचायतों को प्रदाय किये गये वाटर टैंकरों के रखरखाव करने का निर्देश दिये, ताकि आपात स्थिति में बसाहटों में पेयजल की उपलब्धता तथा गांवों में आग लगने पर उससे निपटने की कार्यवाही तत्परता से की जा सके। सांसद रीति पाठक ने कहा कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूपटॉप सोलर योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पहले 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत की अनुदान राशि प्रदाय की जा रही है। उन्होने निर्देश दिया कि इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी शासकीय एवं पंचायत भवनों आदि के लिए सोलर रूपटॉप लगाने का निर्देश दिये। सांसद रीति पाठक की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रविन्द सिंह, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द गोयल मौजूद रहे। सांसद ने निर्देश दिया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत मुहैया कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जो संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं, उनके व्यवस्थित रखरखाव सुनिश्चित किया जाये। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिए गए। जिले में मातृमृत्युदर तथा शिशु मृत्यु दर रोके जाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in