electric-weighing-thorns-will-be-installed-in-all-mandis-agriculture-minister-patel
electric-weighing-thorns-will-be-installed-in-all-mandis-agriculture-minister-patel

सभी मंडियों में लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक तोल कांटे : कृषि मंत्री पटेल

सीहोर, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल किसान गुरुवार को जिले के इछावर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मध्य्रपेदश में सभी मंडियों में इलेक्ट्रानिक तोल कांटे लगाये जायेंगे। मंडियों को और अधिक सुद्रड़ बनाने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषकों को असली खाद व दवाइयां, उच्च गणवत्ता वाले बीज, बाजार की तुलना में कम दाम पर मण्डियों में ही उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी । सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कोरोना के समय जहां सभी कुछ बंद था ऐसी स्थिति में भी किसानों ने अपनी हिम्मत से अपना काम जारी रखा जिससे पूरे मध्यप्रदेश की जनता को अनाज, फल-सब्जी, दूध समय पर उपलब्ध हो सका। उन्होने कहा कि खरीफ फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषकों को फसल बीमा का लाभ तथा मुआवजे की व्यवस्था की गई है। जिले के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। खराब हुई फसलों का भी बीमा करवाया गया। इसी प्रकार वन ग्रामों को राज्स्व ग्राम से लिंक करके आदिवासी जनसंख्या को भी फसल बीमा के लाभ के लिए पात्र बनाया गया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र प्रदेश है जहां कम आबादी वाले ग्रामो को पटवारी हल्का में शामिल होने के कारण किसी भी प्रकार फसल आपदा में बीमे का विशेष लाभ प्राप्त होता है। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ने ग्रामीण विकास के द्वार खोले हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को उसकी संपत्ति का प्रमाण पत्र तथा भूमि स्वामित्व प्राप्त होगा जिससे वह बैंक से ऋण लेकर अपने लिए रोजगार प्राप्ति के नये मार्ग बना सकता है । मंत्री कमल पटेल ने बताया कि अप्रेल 2020 में प्रारंभ किये गये "कमल सुविधा केन्द्र" के माध्यम से अब तक हजारों कृषकों की समस्यायें निराकृत की गई हैं। दूरभाष क्रमांक 0755-2558823 पर कॉल करके कृषक फसल बीमा,आधार कार्ड एवं खाते की जानकारी में सुधार, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं, किसी योजना के लाभ से वंचित कृषक अपनी कठिनाइयां या अन्य कोई भी कृषि संबंधी सुझाव दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कृषि मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों की स्थल पर ही सूची बनवाकर समस्याओं की निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिये । मातृ शक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर बनेगा मध्यप्रदेश इसके अलावा कृषि मंत्री पटेल सीहोर के बरखेडी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के चहुमुंखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सीहोर के लगभग 75 ग्रामों से करीब करीब 1850 महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में कृषि मंत्री पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है जिसके लक्ष्य प्राप्ति में महिलाओं का विशेष योगदान होगा। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के सशक्त होने से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा। महिलाओं को अर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी क्षमता वृद्धि का प्रयास सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है जिसमें महिला स्व सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए सहकारी समितियों में भी प्राथमिकता से स्थान दिया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है जिससे महिलाओं को भी इसका लाभ मिला है। इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत अब खत्म हो गई है। सरकार द्वारा स्कूलों में ड्रेस भी नि:शुल्क दी जा रही है, ड्रेस की सिलाई महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा की जा रही है। स्वसहायता समूह को गेहूं उपार्जन का कार्य भी दिया जायेगा जिससे समूह सशक्त होंगे। समूह को कृषि/उद्यानिकी प्रसंस्करण के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in