educate-society-by-following-the-ideals-of-great-men-minister-kavre
educate-society-by-following-the-ideals-of-great-men-minister-kavre

महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर समाज को बनाएं शिक्षित : मंत्री कावरे

मंत्री कावरे ने मौरिया में ज्योतिबा फुले सभामंच निर्माण के लिए किया भूमिपूजन बालाघाट, 07 फरवरी (हि.स.) । महापुरूष एवं समाज सुधारकों को किसी एक जाति के नहीं होते है, बल्कि वे हर जाति एवं समाज के लिए एक आदर्श होते है। महापुरूषों के आदर्शों एवं उनके बताये रास्तों पर चलकर हमें अपने समाज को शिक्षित कर विकास की ओर अग्रसर करना चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री फुले हमारे देश के महान समाज सुधारक रहे है, उनके कार्य हमें निरंतर समाज को शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उक्त बातें आयुष एवं जल संसाधन मंत्री राम किशोर “नानो’’ कावरे ने रविवार को ग्राम मौरिया में 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। मंत्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मौरिया की जनता से वादा किया था कि वे सामाजिक समरसता के लिए काम करेंगे। क्षेत्र के पंवार समाज की मांग पर राजा भोज की मूर्ति एवं सभा मंच के लिए विधायक निधि से राशि देकर इस मांग को उनके द्वारा पूरा किया गया है। अब मौरिया में महात्मा फुले सभामंच का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। मंत्री कावरे ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले की प्रेरणा से ही महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। सावित्रीबाई फुले के कारण ही महिलाओं को समाज में उचित सम्मान मिला है और उन्हें आगे आने के अवसर मिले है। फुले के त्याग तपस्या का परिणाम है कि पिछड़ा समाज आज इतना आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के त्याग एवं कर्मों के कारण ही हमें बोलने का अधिकार मिला है। बाबासाहेब आंबेडकर संविधान नहीं बनाते तो यह अधिकार प्राप्त नहीं होता। हमें सामाजिक समरसता का ताना-बाना बनाना पड़ेगा और हमें जात-पात तक सीमित नहीं रहना चाहिए। महापुरुषों ने सभी समाज के लिए काम किया है और उन्हें एक जाति विशेष तक सीमित नहीं रखना चाहिए। मंत्री कावरे ने कहा कि हमें जात-पात की भावना से परे होकर विकास कार्यों को कराना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने पंच परमेश्वर योजना बनाकर ग्रामों के विकास के लिए अधिक राशि उपलब्ध कराई है। इसका परिणाम गावों में दिखाई दे रहा है। अब गावों में सीमेंट कांक्रीट की पक्की सड़कें एवं नालियां बनाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in