eat-vitamins-green-leafy-vegetables-fruits-grains-dr-chaudhary
eat-vitamins-green-leafy-vegetables-fruits-grains-dr-chaudhary

विटामिन युक्त हरी पत्ती वाली सब्जियां, फल, अनाज का करें सेवनः डॉ.चौधरी

विश्व कैंसर दिवस पर किया गया मरीजों का परीक्षण अनूपपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। विश्व कैंसर दिवस पर जिला चिकित्सालय में गुरुवार को कैंसर निदान कार्यशाला एव गैर संचारी रोगों के निदान और उपचार के लिये एनसीडी क्लीनिक में विशेष जांच शिविर भी लगाया गया था, जहां मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग एवं कैंसर के मरीजों की जांच की गई। जिले अभी तक 83 कैंसर मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो प्रदेश के विभिन्न कैंसर अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि असंचारी रोग में सबसे घातक कैंसर है। शरीर के किसी भी अंग में घाव का हो जाना, लम्बे समय से शरीर के किसी अंग में दर्द रहित गांठ या सूजन, स्तन में गांठ का होना, मल-मूत्र, उल्टी थूंक में खून का आना, आवाज में बदलाव, निगलने में दिक्कत एवं बजन का कम होना आदि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हैं। धूम्रपान, तम्बाकू गुटखा से मुंह, फेफड़े, गले में कैंसर होने की सम्भावना रहती है। शराब के सेवन से श्वांस नली, पेट, गुर्दे के कैंसर की सम्भावना रहती है। कैंसर से बचाव के लिये जरूरी है कि धूम्रपान, तम्बाकू गुटखा, शराब आदि का सेवन न करें, विटामिन युक्त हरी पत्ती वाली सब्जियां, फल, अनाज-दाले जैसी पौष्टिक भोजन का सेवन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीडी सोनवानी ने बताया कि कैंसर दिवस कैंसर रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे ब्लड कैंसर, मुह का कैंसर, लीवर कैंसर, आहार नली का कैंसर एवं स्तन कैंसर आदि। इस अवसर पर प्रभारी डीपीएम डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, जिला मो. साजिद खान, डीसीएम निश्चय चतुर्वेदी, जिला एमएण्डई अधिकारी राजेश मरावी, डीपीसी टीबी अंकिता जैन, आरबीएसके समन्वयक कंचन पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in