during-the-vaccination-campaign-in-the-district-70-thousand-people-will-get-the-vaccine
during-the-vaccination-campaign-in-the-district-70-thousand-people-will-get-the-vaccine

जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 70 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन

बड़वानी, 19 जून (हि.स.)। जिले में 21 से 30 जून तक चलने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 70 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी । कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल के प्रयासों से जिले में इस अभियान की शुरूआत 15 हजार लोगों को प्रथम दिन वैक्सीन लगाकर किया जायेगा । इसके लिये जिले में 66 स्थानो पर वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिन विकासखण्ड बड़वानी के 14 केन्द्रों पर, विकासखण्ड पानसेमल के 12 केन्द्रों पर, विकासखण्ड राजपुर के 16 केन्द्रों पर, विकासखण्ड ठीकरी के 8 केन्द्रों पर, विकासखण्ड निवाली के 5 केन्द्रों पर, विकासखण्ड सेंधवा के 6 केन्द्रों पर, विकासखण्ड पाटी के 5 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा । हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in