dundasivani-police-refunded-rs1-lakh-of-earnest-money-on-the-complaint-of-the-victim
dundasivani-police-refunded-rs1-lakh-of-earnest-money-on-the-complaint-of-the-victim

डूंडासिवनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बयाने के 01 लाख रुपये वापस कराये

डूंडासिवनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बयाने के 01 लाख रुपये वापस कराये सिवनी, 16 फरवरी(हि.स.)। जिले के डूंडासिवनी पुलिस ने मंगलवार को रामायण सिंह ठाकुर की शिकायत पर संदीप जैन से बयाने के 01 लाख रूपये वापस कराये हैं। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए कि डूंडासिवनी थाने में रामायण सिंह ठाकुर द्वारा शिकायत की गई थी कि जून 2020 में संदीप जैन से एक दुकान का सौंदा 12 लाख रूपये में किया था। जिसके एवज में बयाने की राशि 01 लाख रूपये संदीप जैन को दी गई थी। आपसी विवाद के कारण संदीप रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी समझौता कराकर बयाने की राशि 01 लाख रूपये संदीप जैन से दिलवाये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in