due-to-the-efforts-of-the-villagers-only-one-patient-left-in-sohangarh-the-rest-of-them-became-healthy
due-to-the-efforts-of-the-villagers-only-one-patient-left-in-sohangarh-the-rest-of-them-became-healthy

ग्रामीणों के प्रयासों से अब सोहनगढ में बचा सिर्फ एक मरीज, शेष सभी स्वस्थ हुए

रतलाम,28 मई (हि.स.)। जिले के पिपलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम सोहनगढ़ में 53 लोग कोरोना से ग्रसित हो गये थे। गांव के 3 लोंग बीमारी से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गये। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकार और समाज के सहयोग से कोरोना की रोकथाम के प्रयास शुरू किए। इन प्रयासों का ही नतीजा है कि गांव में अब कोरोना का सिर्फ एक मरीज बचा है। बाकी सभी स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। तीन मौतों के बाद ग्रामीणों ने सामूहिकता, स्वैच्छिकता और स्वालंबन का परिचय देते हुऐ ग्राम में सरकार और समाज के सहयोग से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया, जिसमें ग्राम में सामान्य लक्षण वाले 29 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया । मरीजों को प्रतिदिन योग, प्रणायाम, और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दवाई और भोजन आदि दिया गया, जिससे सभी मरीजों में अपनत्व का भाव रहा और ग्राम में ही इलाज होने से सकारात्मक परिणाम रहे। इन प्रयासों से सभी स्वस्थ होकर घर चले गये। बाकी गंभीर मरीजों का इलाज सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चिहिन्त अस्पताल में हुआ। इस प्रकार ग्रामीणों ने ग्राम के 29 मरीजों को ग्रामीणों से दूर रखकर कोरोना की चेन को तोडने में कामयाबी हासिल की और आज गांव में मात्र एक मरीज होम आइसोलेशन में है। इस दौरान किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्राम में घर-घर सर्वे कर आंशिक लक्षण वालों की पहचान कर उन्हें कोरोना किट प्रदान की जा रही है। ग्राम के समाजसेवियों ने इस दौरान ग्राम से रतलाम मुक्तिधाम हेतु 04 ट्राली लकडी और 2200 तरबूज भी भेजे। कलेक्टर के निर्देशन एवं एसडीएम राहुल धोटे के नेतृत्व में पटवारी मोहिनी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की पूजा पाटीदार, सीएमएचओ, ग्राम सचिव ईशाद खान और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वॉलंटियर टीम के सदस्य प्रदीप पाटीदार, विजय पाटीदार, मुकेश पाटीदार, राकेश पाटीदार, हेमंत पाटीदार, सुनील पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनम अनीता राठौड़ सहित ग्रामीणों का सहयोग मिला। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in