drm-refuted-rumors-of-unavailability-of-vehicles-and-overcrowding-in-trains
drm-refuted-rumors-of-unavailability-of-vehicles-and-overcrowding-in-trains

गाडिय़ों में जगह की अनुपलब्धता एवं गाडिय़ों में ज्यादा भीड़ होने की अफवाहों का डीआरएम ने खंडन किया

रतलाम, 09 अप्रैल(हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रेेल प्रबंधक विनित गुप्ता ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बताया कि कोविड के पूर्व चलने वाली गाडिय़ों का लगभग 75 से 80 प्रतिशत परिचालन किया जा रहा है। गाडिय़ों में भीड़ सामान्य है तथा आसानी सेे लोगों को ट्रेनों में जगह उपलब्ध हो रही है। श्री गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या काफी तेज गति से बढ़ रही है। इस दौरान कई अफवाहों का दौर भी चल पड़ा है, जिसमें गाडिय़ों में जगह की अनुपलब्धता एवं गाडिय़ों में ज्यादा भीड़ होना शामिल है। श्री गुप्ता ने बताया कि रतलाम मंडल पर वर्तमान में कोविड के पूर्व चलने वाली गाडिय़ों का लगभग 75 से 80 प्रतिशत परिचालन किया जा रहा है, जिसमें रतलाम मंडल आरंभ से होने वाली एवं रतलाम से होकर पास होने वाली गाडिय़ां शामिल है तथा सभी मेल एक्सप्रेस गाडिय़ां आरक्षित रुप से चल रही है। सभी गाडिय़ों में भीड़ काफी सामान्य है तथा यात्रियों को आसानी से जगह उपलब्ध हो रही है। सभी आरक्षित ट्रेनों में अनारक्षित यात्रियों को यात्रा करने सेे रोका जा रहा है। किसी भी ट्रेन में यात्रियों की अप्रत्याशित लोड नहीं है। श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रतलाम मंडल द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है, इसके तहत स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मंडल केे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आरटीपीसीआर, आरएटी जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। रतलाम मंडल द्वारा स्थानीय प्रशासन की मांग पर मंडल चिकित्सालय रतलाम में पुन: कोविड केयर संटर को आरंभ किया गया है तथा आइसोलेशन कोच को तैयार रखा गया है जिसे स्थानीय प्रशासन की मांग पर उपलब्ध करवाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने केे लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना भी उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in