dragged-woman-out-of-hospital-commission-asked-for-report
dragged-woman-out-of-hospital-commission-asked-for-report

महिला को घसीटकर अस्पताल से निकाला, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने खरगोन जिला अस्पताल से एक महिला को घसीटते हुए बाहर निकाले जाने के मामले पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खरगौन से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खरगौन जिला अस्पताल परिसर में घूम रही एक महिला को बीते गुरूवार की शाम सुरक्षा गार्ड ने 300 मीटर दूर घसीटते हुये रोड तक छोडा । इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला को गार्ड ने पहले बाहर जाने को कहा। महिला ने इंकार किया तो गार्ड ने उसका हाथ पकड़ा और घसीटते हुए बाहर ले गया। इसके बाद दोबारा अस्पताल में नहीं आने की धमकी दी। नियमानुसार महिला गार्ड को इस महिला को बाहर छोड़ना था। यदि महिला मानसिक रोग या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है तो इसकी जानकारी अफसरों को देनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस मामले में जिला अस्पताल खरगौन की सिविल सर्जन का कहना है कि महिला को घसीटना बहुत गंभीर बात है। कोई दोषी मिला तो कार्यवाही होगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in