dr-mishra-reviews-the-law-department-said---government-is-committed-to-the-welfare-of-all-classes
dr-mishra-reviews-the-law-department-said---government-is-committed-to-the-welfare-of-all-classes

डॉ. मिश्रा ने की विधि विभाग की समीक्षा, कहा-सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित है सरकार

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के गृह एवं विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को विधि विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए आर्थिक प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित है। कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं रहेगा। बैठक में म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी ने अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक चिकित्सा राशि, मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को प्रदाय की जाने वाली राशि के प्रकरणों की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया। विधि मंत्री डॉ. मिश्रा ने विधि विभाग के सचिव गोपाल श्रीवास्तव को प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्यवाही करने को निर्देशित किया है। बैठक में अवर सचिव (वित्त) अरविन्द गुप्ता सहित विधि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in