doctor-of-gandhi-medical-college-met-the-commissioner-requested-not-to-take-action
doctor-of-gandhi-medical-college-met-the-commissioner-requested-not-to-take-action

कमिश्नर से मिले गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, कार्रवाई नहीं करने का किया अनुरोध

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडीसिन और आर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सकों ने गुरुवार को संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गत 31 मार्च को उनके द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफों पर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया। डॉक्टर्स ने कहा कि वे पूर्व अनुसार अपने चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हैं। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को आर्थोपेडिक के 18 और मेडीसिन विभाग के 28 डॉक्टर्स ने कतिपय कारणों से संभाग आयुक्त को एक पत्र सौंपकर सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने की इच्छा जताई थी। एक अप्रैल को उक्त सभी डॉक्टर फिर संभागायुक्त कियावत से मिले और उन्होंने पुन: पत्र सौंपकर सामूहिक रूप से सौंपे गए इस्तीफों पर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने कोविड की स्थिति के दृष्टिगत पूरी कर्मठता से सेवा देने का भी भरोसा दिया। कियावत ने डॉक्टर्स को समझाइश दी है कि वे भविष्य में सिविल सेवा आचरण नियमों के अनुकूल सेवाएं दें। अन्यथा आवश्यक सेवाओं के बाधित होने से जनता को परेशानी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in