मास्क न लगाना सामाजिक अपराध, समाज का मार्गदर्शन करें धर्मगुरु : मुख्यमंत्री शिवराज

do-not-apply-masks-social-crime-guide-the-society-religious-leader-chief-minister-shivraj
do-not-apply-masks-social-crime-guide-the-society-religious-leader-chief-minister-shivraj

स्वास्थ्य आग्रह के दौरान मुख्यमंत्री ने की धर्मगुरुओं के साथ चर्चा भोपाल, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वास्थ्य आग्रह के दौरान बुधवार को भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में प्रदेशभर के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नियंत्रण के संबंध में बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी धर्मगुरुओं से प्रार्थना करता हूँ कि वे समाज का मार्गदर्शन करें। सभी को मास्क लगाने के लिए गाइड करें और समाज को जागृत करें। मैं समस्त धर्मगुरुओं से कोरोना से लडऩे के लिए आशीर्वाद भी चाहता हूं। मास्क न लगाना एक सामाजिक अपराध है। मास्क न लगाने से आप न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने आसपास के सभी लोगों के जीवन को खतरे में डालते हैं। इसलिए सभी से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि मास्क जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन आप सभी को सरकार का सहयोग करना पड़ेगा। सहयोग केवल इतना ही चाहिए कि सभी मास्क लगाएँ, आपस में दूरी बनाकर रखें और समस्त गाइडलाइंस का पालन करें। टीकाकरण का अभियान मध्यप्रदेश में पूरी रफ्तार से जारी है। जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, उन सभी नागरिकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप सभी टीका अवश्य लगवाएँ। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा। हमने 'मैं कोरोना वॉलंटियर' अभियान प्रारम्भ किया है। वॉलंटियर्स लोगों को जागरुक करेंगे। जो लोग वॉलंटियर बनना चाहते वे 181 पर कॉल करें या mp.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in