divisional-commissioner-kiyawat-has-given-instructions-to-set-up-a-survey-to-prevent-the-spread-of-corona-infection-in-rural-areas
divisional-commissioner-kiyawat-has-given-instructions-to-set-up-a-survey-to-prevent-the-spread-of-corona-infection-in-rural-areas

संभागायुक्त कियावत ने दिए ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने टीम गठित कर सर्वे कराने के निर्देश

भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। जो व्यक्ति नियमित शारीरिक व्यायाम करेगा और सक्रिय रहेगा उसमें रोग-प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होगी और कोरोना के संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में उसका शरीर स्वतः सक्षम और वह स्वस्थ रहेगा। नागरिक योग से निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से अलोम-विलोम, कपाल भारती और प्राणायाम जैसे योग करें। यह निर्देश सोमवार को संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने राजगढ़ जिले के प्रवास के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचलो में कोरोना संक्रमण के फैलाव को प्रभावी तरीके से रोकने ब्यावरा में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। कियावत ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण अंचलो में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने कार्य योजना बनायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलो में कलस्टर बनाकर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की पहचान हेतु लीड लेकर घर-घर सर्वे कराने सक्रिय किया जाए। इस हेतु उन्होने पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा-आगनवाड़ी कार्यकर्ता, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अमले की टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीणजनों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित करने शिक्षको को जवाबदारी दिये जाने निर्देशित किया। कियावत ने गठित टीम को अगले सात दिवस में ग्रामीण अंचलो में घर-घर रोगियो का सर्वे करने और सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षणों वाले व्यक्ति की पहचान कर होम क्वारेन्टाइन कर दवाई प्रारंभ करने, माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाने और इसका सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने तथा ग्रामीण अंचलो में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए। बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव वाले क्षेत्र, ऑक्सीजन, दवाईयों, उपलब्ध संसाधनों एवं व्यवस्थाओं तथा संक्रमण के फैलाव को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in