district-panchayat-ceo-cuts-salary-of-71-negligent-officers
district-panchayat-ceo-cuts-salary-of-71-negligent-officers

जिला पंचायत सीईओ ने 71 लापरवाह अधिकारियों का काटा वेतन

मुरैना, 14 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन और पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा में प्रगति नहीं पाये जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह ने 71 अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाही की है। जिसमें अम्बाह, कैलारस के जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस, 26 सहायक यंत्री का वेतन काटने, 39 उपयंत्रियों का वेतन काटने तथा 4 ब्लॉक कॉर्डिनेटरों का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। जिला सीईओ रोशन कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि गत दिवस उन्होंने जनपद पंचायतों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालय निर्माण की गति भीधीमी पाई गई थी। इसलिए यह कार्रवाई की गई। जनपद पंचायत पोरसा में सहायक यंत्री शेलेश कुशवाह का दो दिवस, उपयंत्री सुरेश सिंह सिकरवार, डीएस भदोरिया और धु्रव भारद्वाज का 7-7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत हिंगावली के सहायक यंत्री शेलेष कुशवाह का 2 दिवस, हिंगावली के उपयंत्री सुरेन्द्र सिंह सिकरवार का 7 दिवस, रछेड़ के उपयंत्री डीएस भदौरिया का 7 दिवस, और धर्मगढ़ के उपयंत्री धु्रव भारद्वाज का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। जनपद सीईओ अम्बाह ललित चौधरी को कारण बताओ नोटिस, सुनावली, किर्रायच, ऐसाह, लल्लूबसई, तुतवास, गूंज, तरेनी और सांगोली के सहायक यंत्री एमपी शर्मा का दो दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की। सुनावली, किर्रायच, तरेनी के उपयंत्री संतोष त्यागी का 7 दिवस का वेतन काटने, उपयंत्री कुथियाना, वीलपुर, के शरत मित्तल का 3 दिवस का वेतन काटने, सिहोनियां, ऐसाह, चांदपुर, महुरी के उपयंत्री गिर्राज गुप्ता का 7 दिवस का वेतन काटने, लल्लूबसई, तुतवास के उपयंत्री रामसहाय सिंह भदोरिया का 7 दिवस का वेतन काटने, गंूज के उपयंत्री जयप्रकाश आर्य का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई है। जनपद मुरैना में नाका के सहायक यंत्री आरए किरार का दो दिवस, नाका के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह गुर्जर का 7 दिवस, रिठौरा खुर्द जारह के सहायक यंत्री ओपी मुदगल का दो दिवस, रिठौराखुर्द के उपयंत्री राजेश भारद्वाज का 7 दिवस, जारह के उपयंत्री बालमकुन्द नरवरिया का 7 दिवस, बड़ागांव के उपयंत्री सुभाष शाक्य का 3 दिवस, बसैया के उपयंत्री प्रवीण कुमार वर्मा का 3 दिवस, ब्लॉक कोर्डिनेटर श्रीमती किरन भदोरिया का 2 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। वहीं जारह केे सरपंच और सचिव पर धारा 40 का प्रस्ताव दिया गया है। जनपद जौरा में मई, जाफराबाद के सहायक यंत्री हरिश्चन्द्र गुप्ता का 7 दिवस, उपयंत्री मई सुनील सक्सेना का 7 दिवस, मुद्रावजा के उपयंत्री दुर्गेश दीक्षित का 7 दिवस, तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्रीमती शकुन्तला राजपूत का एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। पहाडगढ़ विकासखण्ड की पहाडगढ़ ब्लॉक कोर्डिनेटर अनार सिंह यादव का 7 दिवस, जैतपुर झौड़ के सहायक यंत्री रामस्वरूप त्यागी का दो दिवस, जैतपुर के उपयंत्री मातादीन शाक्य का 7 दिवस और झौड़ के उपयंत्री अशोक त्यागी का 3 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत थाटीपुरा के उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य का 7 दिवस, बस्तोली दीपहरा के उपयंत्री मंजर अली साह का 7 दिवस, सहायक यंत्री बस्तोली, शहदपुर, थाटीपुरा, आंतरी, गुलपुरा यादव का एक दिवस, उपयंत्री नीरज शर्मा का 7 दिवस, कुटरावली के उपयंत्री गुलाब सिंह धाकड़ का 7 दिवस, आंतरी के उपयंत्री अरविन्द कुशवाह का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। इसके साथ ही जनपद सीईओ कैलारस एपी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत जावरौल, गोदोली के उपयंत्री भारत सिंह पचौरी का 7 दिवस का वेतन काटने, अटार के उपयंत्री हाकिम सिंह त्यागी का 7 दिवस का वेतन काटने, अटार, संतोषपुर, गोदोली, गुरेमा के सहायक यंत्री रामसेवक शर्मा का 2 दिवस का वेतन काटने, संतोषपुर के उपयंत्री सोवरन सिंह जाटव का 7 दिवस का वेतन काटने, गुरेमा के उपयंत्री दिलीप सिंह तोमर का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in