district-level-online-employment-fair-on-monday-752-students-registered
district-level-online-employment-fair-on-monday-752-students-registered

जिला स्तरीय ऑनलाइन रोजगार मेला सोमवार को, 752 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

ग्वालियर, 14 मार्च (हि.स.)। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत सोमवार, 15 मार्च को जिला स्तरीय ऑनलाइन स्वरोजगार एवं रोजगार मेला लगने जा रहा है। ग्वालियर जिले के युवाओं को इस रोजगार मेले के जरिए बैंकों एवं निजी कंपनियों में नौकरी एवं बेहतर स्वरोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिये वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिये अब तक जिले के 752 विद्यार्थी अपना पंजीयन करा चुके हैं। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (एमएलबी कॉलेज) के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी दिलाने के लिये विभिन्न बैंकों और प्रतिष्ठित कंपनियों से सहमति ली गई है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, कोटेक बैंक, कर्ल ऑन लिमिटेड, एनजे ग्रुप, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एलआईसी, चोला मंडलम, स्टार हैल्थ, राठी व मॉन्टेज इंटरप्राइजेज सहित अन्य रोजगार प्रदाता शामिल हैं। कंपनियों ने भरोसा दिलाया है कि योग्य अभ्यर्थी मिलने पर रोजगार मेले में ऑफर लेटर भी प्रदान किए जायेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट कर अगले स्तर पर चयन के लिये भेजा जायेगा। विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत इस ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन आत्मनिर्भर भारत में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिये युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही कंपनियों के प्रशिक्षण एवं विकास कार्यक्रम से भी विद्यार्थियों को जोडऩे के प्रयास इस मेले के जरिए होंगे। सरकार की नई योजनाओं की जानकारी भी रोजगार मेले में दी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in