district-got-young-ias-first-posting-of-prakhar-singh-of-damoh-burhanpur
district-got-young-ias-first-posting-of-prakhar-singh-of-damoh-burhanpur

जिले को मिला युवा आईएएस, दमोह के प्रखर सिंह की पहली पोस्टिंग बुरहानपुर

- 26 साल के प्रखर सिंह कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में लेंगे ट्रेनिंग बुरहानपुर, 02 जून (हि.स.)। दमोह जिले के युवा प्रखर सिंह ने बुधवार को बुरहानपुर में नए आईएएस के रूप में आमद दी। 26 साल के प्रखर दमोह जिले के रहने वाले हैं और बुरहानपुर में उनकी पहली पोस्टिंग हुई है। वह यहां कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग लेंगे। एक साल तक बुरहानपुर में ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें कोई न कोई जिला मिलेगा। बुरहानपुर में आईएएस की ट्रेनिंग लेने पहुंचे प्रखर सिंह ने कहा कि मैंने दो साल मुंबई में प्रायवेट सर्विस भी की। भोपाल से सेल्फ स्टडी की। रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था। आईएएस में 242वीं रैंक आई। उन्होंने कहा कि 2018 से 2019 तक तैयारी की। कभी कोचिंग नहीं ली। ऑनलाइन टेस्ट देता रहा। बचपन से ही सपना था कि बड़े होकर आईएएस बनना है। परीक्षाओं में अच्छे नंबर आने पर आत्मविश्वास बढ़ता गया। बुरहानपुर में बतौर ट्रेनी आईएएस ज्वाइन किया है। लगभग सालभर यहां ट्रेनिंग चलेगी। इसके बाद उन्हें संभवतः कोई न कोई जिला मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिस्टम किस तरह काम करता है यह यहां रहकर समझेंगे। ताकि जहां भी पदस्थापना हो वहां बेहतर ढंग से काम किया जा सके। युवाओं को संदेश- - प्रखर सिंह ने युवाओं को संदेश दिया कि युवा जो भी करना चाहे वह अपने मकसद को याद रखे। उसमें जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी। असफल होने पर कभी भी हार न मानें। जिस विषय में रूचि हो वह काम करें। ऐसा नहीं कि जिस विषय में रूचि न हो और उसकी पढ़ाई करने लगे। पता चले आगे चलकर रूचि नहीं होने से असफल हो जाओ। अगर निजी सेक्टर में जाना है तो वहां की तैयारी उस हिसाब से करें। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in