district-five-cm-rise-pilot-project-plans-to-start-in-schools-79-schools-are-proposed
district-five-cm-rise-pilot-project-plans-to-start-in-schools-79-schools-are-proposed

जिले पांच सीएम राइज पायलट प्रोजेक्ट की स्कूलों में प्रारंभ की योजना, 79 स्कूल हैं प्रस्तावित

अनूपपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले के सीएम साइज स्कूल योजना में शामिल 79 शासकीय स्कूलों में फिलहाल पांच स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने पांच स्कूलों के नाम प्रस्तावित कर भेजा है। एक जिला स्तरीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांडा को शामिल करते हुए शेष विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों की सूची है। इनमें विकासखंड अनूपपुर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा, जैतहरी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पुष्पराजगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल को शामिल किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि इन विद्यालयों की भूमि शासकीय स्कूल खांड़ा की 5 एकड़, बदरा की 3 एकड़ में, जैतहरी 2.5 एकड़ में तथा पुष्पराजगढ़ मॉडल स्कूल 10 एकड़ में बनी है। एसीपी देवेश बघेल ने बताया कि जिले में लगभग 79 स्कूलों को सीएम राइज योजना में शामिल किया गया है। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं बच्चों को एक ही परिसर में शिक्षा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन सीएम राइज योजना के तहत संचालित स्कूल परिसरों में कम से कम 1000 बच्चों की संख्या भी निर्धारित की गई है। ऐसे में शासन ने प्रथम वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकासखंड स्तर पर स्कूलों के संचालन की मंशा बनाई है। जिसमें सालभर के दौरान उसकी सफलता और असफलता के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अगर पायलट प्रोजेक्टर में यह शिक्षा नीति सफल होती है तो जिला स्तर पर चयनित की गई समस्त स्कूलों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ऐसे स्कूल संस्थानों में हिंदी-अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। नर्सरी से कक्षा12 की पढ़ाई 5 किलोमीटर की परिधि में एक ही स्कूल में संचालित किया जाएगा। शासन की मंशा निजी स्कूलों की ओर अभिभावकों व बच्चों के बढ़ते रूझान को कम करने और शासकीय स्कूलों में ही निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा दिलाने की है। यह स्कूल किसी आबादी से दूर नहीं बल्कि आबादी वाले क्षेत्रों में संचालित किया जाना है, जहां बच्चे आसानी से इन स्कूल शिक्षा का लाभ उठाएंगे। बघेल ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए जिले के कुछ स्कूल संस्थानों को निजी स्कूल की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त बनाया जाना है। इनमें लगभग 79 स्कूलों को सत्यापित कर भेजा गया है। जिनमें अनूपपुर से 15 स्कूल, जैतहरी से 17 स्कूल, कोतमा से 11 स्कूल तथा पुष्पराजगढ़ से 36 स्कूलों का चयन प्रस्ताव भेजा गया है। एक कक्षा में 100 बच्चों तक की होगी पढ़ाई सीएम राइज स्कूल में 1000 बच्चों की क्षमता रखी गई है। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक अलग अलग बिल्डिंग भले ही होगी, लेकिन एक प्राचार्य के अधीनस्थ स्कूल संचालित होगी। इन विद्यालयों को भविष्य में अधिकतम 100 बच्चों की आवश्यकतानुसार कक्षाएं, खेल मैदान, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब सहित अन्य आधुनिक उपकरण से सुसज्जित किया जाएगा। जिले के लिए 236 स्कूलों का प्रस्ताव शासन की ओर से आया था। लेकिन इनमें मात्र 79 स्कूल ही सीएम राइज स्कूल संचालन की योग्यता रखते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in