district-administration-broke-notoriously-illegal-construction-of-accused-and-smugglers
district-administration-broke-notoriously-illegal-construction-of-accused-and-smugglers

जिला प्रशासन ने कुख्यात आरोपित एवं तस्करों के पक्के अवैध निर्माण तोड़े

मंदसौर, 03 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को एक बार फिर माफिया सफाया अभियान के अंतर्गत जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिलकर कार्यवाही की और जिला मुख्यालय से दो किमी दूर ग्राम दौलतपुरा में किये गये अवैध निर्माध को जमींदोज किया। जानकारी के अनुसार मंदसौर के बुलगड़ी निवासी कुख्यात आरोपित भूरा पुत्र नूर खां मेवाती के उपर विभिन्न पुलिस थानों में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस की सूची मेें भूरा का नम्बर टाॅप बदमाशों में आता है। जिसके उपर लम्बे समय से जिला प्रशासन कार्यवाही करना चाहता था। बुधवार को ग्राम दौलतपुरा में बेशकीमती सरकारी जमीन पर भूरा द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया गया था जिससे भूरा अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। इन दुकानों और अन्य निर्माण को बुधवार को तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान मौजूद एसडीएम बिहारीसिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था जिसे हमारे द्वारा तोडा गया है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान तहसीलदार मुकेश सोनी, वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक सहित क्षेत्रीय पटवारी व पुलिस बल मौजूद था। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in