distribute-free-biodegradable-sanitary-napkins-to-teenage-girls
distribute-free-biodegradable-sanitary-napkins-to-teenage-girls

किशोरी छात्राओं को नि:शुल्क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन वितरित

रतलाम, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को हर नागरिक को अपनाने का आव्हान किया गया है। इसी अनुक्रम में महिलाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता के लिये और अच्छे स्वास्थ्य के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसोंडा में भारत सरकार के सीएससी वीएलई एवं सेनेटरी नैपकिन यूनिट संचालक ने स्त्री स्वाभिमान योजनांतर्गत किशोरी छात्राओं को नि:शुल्क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन वितरित किये। सेनेटरी नेपकिन यूनिट के संचालक अभिषेक चौरसिया ने मंगलवार को बताया कि ये नैपकिन पर्यावरण अनुकुल है। अन्य नैपकिन की तुलना में शीघ्र नष्ट हो जाते हैं और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है। आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीएसआर फण्ड से करीब 40 बालिकाओं को 480 पैकेट सेनेटरी नेपकिन नि:शुल्क वितरित किए गए। इस कार्य में हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान एवं अन्य अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। नेपकिन वितरण के साथ प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान ने सभी बालिकाओं को स्वच्छता एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया तथा उचित साफ-सफाई रखने के सुझाव दिए। इस अवसर पर नेपकिन यूनिट के संचालक के साथ, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, सीएससी से जिला प्रबंधक सुनील पोरवाल, समाज सेवी कचरू राठौड, विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान एवं स्टाफ स्त्री स्वाभिमान आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in