discussion-on-the-topic-of-preparing-for-competitive-examinations-and-on-the-topic-of-solutions
discussion-on-the-topic-of-preparing-for-competitive-examinations-and-on-the-topic-of-solutions

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चुनौतियों एवं समाधान विषय पर बेबीनार पर की चर्चा

अनूपपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। एक दिवसीय राष्ट्रीय बेबिनार बुधवार को शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में लोक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चुनौतियों एवं समाधान विषय था, जिसे विश्व बैंक परियोजना द्वारा विश्व पोषित एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया था प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय एवं समन्वयक डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि बेबीनार विश्व बैंक परियोजना द्वारा विश्व पोषित एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमे लोक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चुनौतियों एवं समाधान विषय पर चर्चा की गई। बेबीनार में संरक्षक डॉ परमानंद तिवारी प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, सह समन्वयक डॉ.रश्मि चौहान अर्थशास्त्र, आईक्यूएसी प्रभारी श्याम बली कुमार, वल्र्ड बैंक परियोजना प्रभारी गजेंद्र कुमार सिंह,मुख्य सलाहकार डॉ नीरज जयसवाल सहायक प्राध्यापक,जयश्री नंदनवार शा.नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद,डॉ.राकेश सिंह परस्ते स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in