digvijay-came-on-the-target-of-users-after-wishing-valentine39s-day-trolls-are-fiercely
digvijay-came-on-the-target-of-users-after-wishing-valentine39s-day-trolls-are-fiercely

वैलेंटाइन डे विश कर यूजर्स के निशाने पर आए दिग्विजय, जमकर हो रहे ट्रोल

भोपाल, 14 फरवरी (हि.स.)। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में छा गए। इस बार इसकी वजह कोई बयान नहीं बल्कि वैलेंटाइन डे पर लोगों को विश करना है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से रविवार को बैलेंटाइन विश किया और यूजर्स के निशाने पर आ गए। इसके बाज उन्हें यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्यार के दिन कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि “मेरे साथी देशवासियों और दोस्तों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं। प्यार, दया और और भाईचारे को नफरत, हिंसा और कटुता पर विजयी बनाएं।” इस पर यूजर्स ने दिग्विजय को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और ट्वीट पर अजब-गजब रीट्वीट कर रहे है। कई लोगों ने पुलवामा हमले की बरसी और किसानों का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा, जबकि कुछ लोगों ने उनके शादीशुदा जीवन पर भी टिप्पणी कर दी। ट्विटर हैंडल @myindia1975 ने लिखा, “कांग्रेस नेता भारत-विरोधी होते हैं। भारत को इसका अहसास 2014 से ही हो गया, तब तक आप लोग इस देश को एक परिवार की आड़ में खुले तौर पर लूट रहे थे। जाहिर है आपका प्रेम प्रसंग इसी दिन शुरू हुआ था। पर आज के दिन हमारे सैनिकों की शहात का क्या।” एक यूजर सागर मल गुर्जर ने ट्वीट किया, “आछ्यो जन्मयो रे देश पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे और तू वेलेंटाइन डे मना रहा।” 8105 @mahesh ने लिखा है किसानों की “पंचायत” में किसान नेता को मंच से उतार कर किसानों का भला कैसे हो पायेगा, सवाल सचिन पायलट की तौहीन और इज़्ज़त का नहीं है, सवाल कांग्रेस के “भविष्य” का है। अनिल पुंदिर नाम के यूजर ने कहा, “हम पहले भारतीय हैं और भारतीयों की तर्ज पर वैलेंटाइन डे की हमारी संस्कृति में कोई जगह नहीं है।” एक और यूजर ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा बनी शिवसेना को घेरते हुए कहा, “वैलेंटाइन मनाने पर महाराष्ट्र में शिवसेना तो लट्ठ लेकर नहीं भगाएगी इस बार?”। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in