dhar-mla-neena-verma-approved-for-oxygen-system-in-bhoj-hospital
dhar-mla-neena-verma-approved-for-oxygen-system-in-bhoj-hospital

धार विधायक नीना वर्मा ने भोज चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिस्टम के लिए स्वीकृत की राशि

16/04/2021 धार 16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच अब जनप्रतिनिधि में लोगों को राहत पहुंचाने आगे आ रहे हैं। इंदौर और भोपाल में विधायकों द्वारा मशीनों, दवाओं आदि के लिए राशि दिये जाने के बाद अब धार विधायक नीना वर्मा भी आगे आई हैं। उन्होंने धार जिला भोज चिकित्सालय में विधायक निधि से सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के लिए राशि स्वीकृत की है। धार विधायक नीना वर्मा ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सप्लाई हेतु ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु लगभग 35 लाख की लागत की राशि स्वीकृत की है। विधायक वर्मा ने इस आशय का पत्र धार जिला कलेक्टर को जारी करते हुए बताया कि यह प्लांट सीधे सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम को ऑक्सीजन देगा जिससे जिले के मरीजों को काफी सुविधा मिल सकेगी और चिकित्सालय में सिलेंडरों की कमी से निजात मिल सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 330 एसएलपी होगी जो सेंट्रलाइज ऑक्सीजन के माध्यम से सीधे 70 बिस्तर तक ऑक्सीजन पहुंचा सकेगी। यह सिस्टम पूरे 24 घंटे कार्य करेगा। इसकी पावर क्षमता 47. 2 किलो वाट की रहेगी। हिंदुस्थान समाचार/ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in