development-of-villages-self-reliant-india39s-first-step-mp-gupta
development-of-villages-self-reliant-india39s-first-step-mp-gupta

गांवों का विकास आत्मनिर्भर भारत की पहली सीढ़ी: सांसद गुप्ता

नीमच, 05 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो। किसानों की आय दुगनी हो। आत्मनिर्भर भारत की पहली सीढ़ी है गांवों का विकास। यह बात क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को जावद जनपद पंचायत के ग्राम केशरपुरा, दमोदपुर और खोर में ग्रामवासियों से चौपाल पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंकहा कि जहां प्रति व्यक्ति जमीन तेजी से कम हो रही है, लघु और कुटीर उद्योग कुछ ही है, तो गांव का विकास कैसे हो। इसलिए इस यात्रा के माध्यम से जिले के सभी शासकीय अधिकारी चौपाल पर बैठकर आय के नए स्त्रोत कैसे बने, इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारे गांव में युवा प्रतिभाओं की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उन्हें सही रास्ता दिखा कर सरकार के उचित सहयोग से उचित रोजगार स्थापित करवाने की। सांसद गुप्ता ने कहा कि आज छोटे से छोटे गांव में पक्की नालियां पक्की सडक़ है स्वच्छ वातावरण है। सैकड़ों शौचालय गांवों के घर-घर में बने हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं को गांव और देश को मजबूत बनाने के लिए नए रोजगार पैदा करें। केसरपुरा जैसे छोटे से गांव में होनहार युवक लोकेश धाकड़ को केसर की खेती करते देखा तो इस मजबूत इरादे वाले युवक के सपने में मजबूत भारत को देखा है। आत्मनिर्भर भारत चुनौती है लेकिन असंभव नहीं। लोकेश जैसे करोड़ों युवा देश की तकदीर और तस्वीर बदलने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि किसान अपनी खेत की मिट्टी का परीक्षण करवाएं और तुलनात्मक रूप में खाद बीज डालकर उसी के अनुरूप पर उन्नत पैदावार करें। उन्होंने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में 100 से ज्यादा तरह की फसलें उगाई जाती है तो समस्त किसान भाई शासकीय योजनाओं का मार्गदर्शन लेकर उसके अनुरूप कृषि और अन्य कार्य करें, नई किस्मो की पैदावार करें। उपज के लिए उचित बाजार की व्यवस्था सरकार करेगी। सांसद गुप्ता ने ग्राम केशरपुरा में मनरेगा अन्तर्गत निर्मित 7.80 लाख की आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण अवलोकन किया। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर शाला मैदान में फलदार वृक्ष लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। केशरपुरा में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अंतर्गत ग्राम दामोदरपुरा में 100 लाख की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन का निरीक्षण किया, साथ ही कक्षा 11वीं में कालखंड के दौरान चल रहे औद्योगिक क्रांति के विषय पर विद्यार्थियों से संवाद भी किया। खोर मे महादेव मंदिर के साथ ही सीसी रोड निर्माण और सीसी नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in