detection-of-aadhaar-centers-laptops-on-irregularities-biometric-devices-etc-seized
detection-of-aadhaar-centers-laptops-on-irregularities-biometric-devices-etc-seized

आधार केन्द्रों की जांच, अनियमिततता पर लेपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि जब्त

सागर, 11 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर एवं जिला पंचायत सीईओ विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम द्वारा आधार केंद्रों की जांच की गई। इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर केन्द्रों के उपकरण जब्त किये गये और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की गई। नायब तहसीलदार डॉ. अजेन्द्र नाथ ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मकरोनिया स्थित पुलिस थाने के पास के आधार केंद्र में पंजीयन के लिए पंकज खरे अधिकृत थे, परन्तु अनाधिकृत व्यक्ति सक्षमसिंह राय के द्वारा संचालित एवं ऑपरेट किया जा रहा था। केन्द्र पर आधार पंजी भी संधारित नहीं पाई गई। आवेदकों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा था। वेरिफायर भी नहीं मिला। उक्त केन्द्र का संचालन नियमानुसार नहीं होने पर लेपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, आइरिस, क्रोश मैच जब्त किये गए। वहीं, बीआरसी सागर में संचालित आधार केंद्र द्वारा समय पूर्व ही बंद पाया गया। आवेदक आधार केंद्र पर उपस्थित थे व संचालित भवन के अधिकारियों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया। इसी तरह जिला चिकित्सालय में संचालित केंद्र पर रेट लिस्ट का डिसप्ले नहीं किया गया और वेरिफायर भी अनुपस्थित मिले, जिसका पंचनामा व प्रतिवेदन बनाया गया। इस दौरान एईजीएम चक्रेश कुशवाहा, ऑपरेटर योगेश दुबे व पुलिस बल उपस्थित रहा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in