deputy-minister-suspended-for-disturbing-the-chief-minister39s-sleep
deputy-minister-suspended-for-disturbing-the-chief-minister39s-sleep

मुख्यमंत्री की नींद में खलल डालने पर उपयंत्री निलंबित

सीधी उच्च विश्राम गृह में मच्छर और पानी की मोटर की आवाज ने किया परेशान अनूपपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधी बस हादसे के बाद हालात का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें भी परेशान होना पड़ा। मुख्यमंत्री दिनभर के दौरे के बाद जब रात को उच्च विश्राम गृह में आराम करने पहुंचे तो मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया। रात में दवा के छिडक़ाव के बाद थोड़ी देर नींद लगी तो पानी की मोटर की आवाज ने नींद खराब कर दी। वहीं इस मामले में रीवा संभगायुक्त राजेश जैन ने सर्किट हाउस के प्रभारी उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री सीधी पहुंचे, जहां दिनभर के दौरे के बाद रात में जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आराम के लिए पहुंचे तो मच्छरों से परेशान होते रहे। रात ढाई बजे मच्छर मारने की दवा छिडक़ी गई तब कुछ नींद आई तो सुबह 4 बजे पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई। आवाज आने से नींद खुल गई। हद तो तब हो गई जब सीएम को खुद उठकर मोटर बंद करवाने जाना पड़ा। शुक्रवार को निलंबन का आदेश जारी करते हुए रीवा संभागायुक्त राजेश कुमार जैन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता को सर्किट हाउस में वीआईपी के रुकने के बारे में बताया गया था, इसके बाद भी हमें खराब स्वस्छता, कुप्रबंधन और मच्छरों की शिकायत मिली। जैन ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सर्किट हाउस में व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। निलबंन आदेश में कहा गया हैं कि उपयंत्री ने जिला प्रशासन की छवि को धूमिल की और निदेर्शों का पालन करने में विफल रहे। जिसपर मध्य प्रदेश सिविल सेवा अधिनियम 1966 के अनुसार अपने सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के लिए निलंबित किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in