deo-honored-environmental-expert-teacher-guman-singh
deo-honored-environmental-expert-teacher-guman-singh

पर्यावरण विशेषज्ञ शिक्षक गुमान सिंह को डीईओ ने किया सम्मानित

सिवनी, 12 फरवरी(हि.स.)। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पर्यावरण विषय के विशेषज्ञ के रूप में रखे गये सिवनी विकासखंड के शिक्षक गुमान सिंह बघेल का जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बघेल ने बताया कि पर्यावरण विषय के अध्यापन के लिए राज्य स्तर पर आकाशवाणी से कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सिवनी विकासखंड के प्रतिभाशाली शिक्षक गुमान सिंह बघेल को पर्यावरण विषय के विशेषज्ञ के रूप में रखा गया है। गुमान सिंह द्वारा पर्यावरण विषय की रेडियो स्क्रिप्ट (आलेख) लिखी गई है जिसका आकाशवाणी से रेडियो स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण किया जा रहा है। बताया गया कि गुमान सिंह को प्रतिभा पर्व, मूल्यांकन प्रश्न पत्र निर्माण, वार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र निर्माण तथा वर्तमान सत्र में एनएएस एवं पीआईएसए (प्रोग्राम फार इंटरनेशनल स्टूडेंट एसेसमेंट) की तैयारी के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मॉड्यूल प्रश्न बैंक निर्माण कोविड-19 की इस विषम परिस्थितियों में वर्क फॉर होम के अंतर्गत किये गये कार्य कार्यो के लिए राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश जाटव द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। बताया गया कि शिक्षक गुमान सिंह ने स्टीम आधारित पाठ योजना एवं रेडियो स्कूल कार्यक्रम के लिए रेडियो स्क्रिप्ट लेखन कार्य भी किया है। गुमान सिंह राज्य स्तर पर गठित एसेसमेंट सेल एवं पीआईएसए एंड स्ट्रीम की तैयारी के लिए बनाई गई समिति में भी विषय विशेषज्ञ के रूप में सदस्य हैं। यह बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने हेतु हमेशा सहभागिता करते रहे हैं। इन उपलब्धियों के कारण जिला शिक्षा कार्यालय में शुक्रवार को गुमान सिंह को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान एडीपीसी महेश गौतम ,एपीसी विपनेश जैन, आईसीटी सुनील तिवारी सहित अन्य इष्ट मित्रों ने बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in