demonstration-by-tying-black-band-and-lockout-in-principal-room
demonstration-by-tying-black-band-and-lockout-in-principal-room

काली पट्टी बांधकर और प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर प्रदर्शन

गुना, 06 मार्च (हि.स.) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को पीजी कॉलेज में काली पट्टी बांधकर और प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आंचलिक केंद्र खोलकर नई भर्ती का विरोध किया। अभाविप ने चेतावनी भी दी कि यदि आंचलिक केंद्र को बंद नहीं किया गया, तो परिषद कॉलेज बंद करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इधर, प्राचार्य ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि परिषद की मांग से विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद पीजी कॉलेज में पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधी हुई थी। उन्होंने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की और बाहर ही धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों का कहना था कि जीवाजी यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में आंचलिक केंद्र खोल दिया गया है। लेकिन 10 से 12 साल से काम रहे गार्ड और आंचलिक केंद्र प्रभारी की नियुक्ति रद्द कर नए लोगों की भर्ती कर दी गई है, जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आंचलिक केंद्र बंद करने का आदेश नहीं आया, तो कॉलेज बंद किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी ने कहा कि आंचलिक केंद्र कुछ महीनों से बंद था, जिसे यूनिवर्सिटी ने खोल दिया है। लेकिन विद्यार्थी परिषद केंद्र में नई नियुक्ति को लेकर विरोध कर रही है। इस संबंध में हमने विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in