demand-for-government-employees-to-have-retirement-age-of-63-years
demand-for-government-employees-to-have-retirement-age-of-63-years

सरकारी कर्मचारियों सेवानिवृत्ति आयु 63 वर्ष करने की मांग

गुना 22 फरवरी (हि.स.) । जागरूक अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है, उक्त आदेश को रद्द किया जाए। एक जुलाई 2020 से वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए। शेष पांच फीसद महंगाई भत्ता का शीघ्र भुगतान किया जाए। शासकीय सेवकों की पदोन्नाति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। 7वें वेतनमान की एरियर राशि की अंतिम किश्त का भुगतान किया जाए। 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शासकीय सेवकों को पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाए। शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति आयु 63 वर्ष की जाए। शिक्षकों के वेतन के अनुरूप पदनाम दिया जाए। प्रदेश के नगरीय निकायों के विनियमित कर्मियों को नियमित किया जाए। अतिथि शिक्षक, विद्वानों को नियमित किया जाए। पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in