demand-for-compensation-of-land-acquired-by-moser-ware-power-in-jansunwai
demand-for-compensation-of-land-acquired-by-moser-ware-power-in-jansunwai

जनसुनवाई में मोजर वेयर पावर से अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग

अनूपपुर, 02 मार्च (हि.स.)। जनसुनवाई में मंगलवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 44 लोगों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए निराकरण करने की मांग की। अपर कलेक्टर ने समस्याओं के शीघ्र कार्रवाई कर निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में आज अपर कलेक्टर ने 44 लोगों की समस्याएं सुनी, जिसमे ग्राम लहरपुर मुर्राटोला तहसील जैतहरी निवासी मनसा राम पनिका ने मोजर वेयर पावर प्लांट कंपनी जैतहरी द्वारा उनकी अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा तथा अन्य लाभ दिलाए जाने, ग्राम सेंदुरी तहसील अनूपपुर निवासी रामनारायण राठौर ने भूमि का नक्शा तर्मीम का अवलोकन कराते हुए कम्प्यूटर नक्शा में फीड कराने, ग्राम परसवार तहसील अनूपपुर निवासी नारायण पाल ने विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्घ घुमक्कड़ का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा ग्राम सामतपुर तहसील अनूपपुर के निवासियों ने उनकी भूमि से विद्युत लाईन एवं खम्भे हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in