deendayal-yojana-will-now-be-full-of-food-for-10-rupees-new-menu-every-day
deendayal-yojana-will-now-be-full-of-food-for-10-rupees-new-menu-every-day

दीनदयाल योजना में अब 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, रोज नया मीनू होगा

मंदसौर, 24 फरवरी (हि.स.)। दीनदयाल योजना के अंतर्गत पूर्व में लोगों को 5 रुपये में भरपेट दिया जा रहा था, लेकिन अब 10 रुपये में दिया जाएगा। पहले सब्जी, रोटी व दाल-चावल दिए जा रहे थे। रेट ढ़ने के साथ अब लोगों को रोज भोजन में नया मीनू दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी कर रखी है। नगरपालिका सीएमओ प्रेमकुमार सुमन ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर दीनदयाल योजना अंतर्गत लोगों को सशुल्क भोजन दिया जाता है। नपा स्व-सहायता समूह के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाती है। प्रत्येक दिन का मीनू पहले से निर्धारित होता है। रीलांच के बाद नया मीनू होगा, जो रसोइयों को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित रसोईघर का निरीक्षण किया है। यहां रसोई में आ रही समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश संबंधित लोगों को दिए हैं। सुमन का कहना है कि महंगाई के चलते सरकार अब दीनदयाल योजना अंतर्गत भोजन के रेट बढ़ाने जा रही है। इसका रीलांच मुख्यमंत्री द्वारा 26 फरवरी को होगा। यह कार्यक्रम पहले 25 फरवरी को निर्धारित था। हिन्दुल्थान समाचार / अशोक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in