daughters-showed-strength-in-marathon
daughters-showed-strength-in-marathon

मैराथन में बेटियों ने दिखाया दम

- राजमाता विजयाराजे मैराथन में दौड़ीं महिलाएं व बेटियां ग्वालियर, 08 मार्च (हि.स.)। तेज हवा के झोंकों को अपने जोश व जुनून से मात देकर सोमवार सुबह जब सड़कों पर लगभग तीन हजार से ज्यादा बालिकाएं-महिलाएं मैराथन में दौड़ीं तो शहर का मध्य भाग बड़े उत्सव में बदला नजर आया। महिलाओं में उत्साह इस कदर था कि पंजीयन के बाद कुछ प्रतिभागी बिना पंजीयन के ही दूसरे धावकों के साथ दौड़ती नजर आईं। मौका था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय मैराथन का। कटोराताल स्थित थीम रोड़ से फूलबाग तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन को खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इसके पश्चात् शहर की महिलाओं ने जागरुकता रैली भी निकाली। इसमें सीनियर समूह के लिए सात किमी तो जूनियर समूह के लिए चार किमी की दौड़ तय की गई थी। मैराथन में जूनियर समूह में अर्पिता शर्मा प्रथम, अंकी तोमर द्वितीय, सोनम परमार तृतीय स्थान पर रहीं। उधर सीनियर समूह में शशिलता प्रथम, मोहिनी द्वितीय, रजनी वासफले तृतीय स्थान पर रहीं। दौड़ के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह, एडीएम रिंकेश वैश्य और बड़ी संख्या में मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in