daughters-are-running-the-race-to-hold-their-father39s-breath
daughters-are-running-the-race-to-hold-their-father39s-breath

पिता की सांसों को थामने बेटियां लगा रहीं दौड़

मंदसौर, 09 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल में वर्तमान व्यवस्थाओं के अनुसार मरीज के परिजनों को ही खाली सिलेंडर प्लांट से भरवा कर लाना होता है। ऐसे में जब ऑक्सीजन प्लांट में बहुत भीड़ रहती है इसलिए मरीज के परिजन दौड़ लगाकर सिलेंडर भरवाने पहुंचते हैं और फिर दौड़ लगाकर मरीजों तक सिलेंडर पहुंचाते हैं। ऐसे में बेटियां भी पीछे नहीं है और वे भी अपने परिजनों की जान बचाने के लिए भारी ऑक्सीजन सिलेंडर को कंधे पर तौक दौड़ लगा रही हैं। जिला अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के चलते मरीजों के परिजनों को ही ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए भागना पड़ता है। ऑक्सीजन को लेकर जिला अस्पताल की स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। ऑक्सीजन के लिए रोज दौड़ लगानी पड़ रही है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर पहले प्रशासनिक अधिकारी दोड़ लगाते हैं जब ऑक्सीजन आ जाती है तो मरीजों के परिजनों को दौड़ लगानी पड़ती है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in