datia-action-will-be-taken-against-those-who-come-from-other-states-without-notice
datia-action-will-be-taken-against-those-who-come-from-other-states-without-notice

दतिया: अन्य प्रदेशों से बिना सूचना के आने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

दतिया, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को न्यू कलेक्ट्रेट में राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रकरणों को देखते हुए सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से कोरोना के प्रति लोगों को जागरू करें। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजीटिव आने पर मरीज के निवास पर कोविड मरीज का पंपप्लेट चस्पा करायें और परिवार के सदस्यों से संवाद कर परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करायें तथा घरों में ही रहने के निर्देश दें। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि रात्रि 8 बजे के बाद किसी भी स्थिति में दुकानें न खुले। इस कार्य में स्थानीय पुलिस अधिकारियों तथा स्थानीय अधिकारियों का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से बिना सूचना दिए जिले में आने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाहर से जिले में आए पॉजीटिव के कोरोना के लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री लेकर मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की भी जानकारी लें। जिससे उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जा सके। मंदिरों में आरती एवं अनुष्ठान आदि के लिए भीड़ एकत्रित न हो। कन्टेंनमेंट क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू रहेंगे कन्टेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों यथा चिकित्सकीय एवं आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को छोडक़र कान्टेनमेंट क्षेत्रों में या उससे बाहर से लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। कन्टेंनमेंट क्षेत्रों में आवश्यक रूप से गहन संपर्क खोज (कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग), घर-घर निगरानी तथा आवश्यक होने पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप होंगे। कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि होली का त्यौहार मेरी होली मेरे घर पर ही परिवार के सदस्यों के साथ मनायें। बैठक में कलेक्ट्रेल में कंट्रोल रूम की स्थापना आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अशोक सिंह चौहान, अरविन्द सिंह माहौर और अनुराग निगवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in