Damoh: Two youths attacked with knife in case of a dispute, one killed, tension in the city
Damoh: Two youths attacked with knife in case of a dispute, one killed, tension in the city

दमोह : मामली विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत, शहर में तनाव

भडक़ाऊ बयान, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो डालने पर प्रतिबंध दमोह, 29 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर इलाके में बीती रात मामलू विवाद में दो युवकों पर कुछ लोगों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद शहर में तनाव का माहौल है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। इधर, शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए एसपी ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ बयान और फोटो-वीडियो डालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर इलाके में दो युवक अजय पुत्र उमराव मुड़ा और संजीव पुत्र जगदीश मुड़ा निवासी बजरिया वार्ड-5 का बीती रात टॉयलेट करने को लेकर रिजाय नामक युवक से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने रियाज के साथ मारपीट कर दी। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। रियाज ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर अजय व संजीव पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जबलपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह अजय की मौत हो गई। मृतक के शव को दमोह लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस, देहात थाना पुलिस के साथ पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इधर, घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि वर्ग विशेष के लोगों द्वारा यह हमला किया गया है, यदि पुलिस शीघ्र कार्रवाई नहीं करती तो वह आंदोलन करेंगे। मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि आरोपित गौवंश अवैध परिवहन कर रहे थे। उन्हें रोकने के दौरान दोनों युवकों पर आरोपितों द्वारा हमला किया गया। मामले में अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी लगते हई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 की तलाश की जा रही है। मंगलवार सुबह अनेक राजनीतिक और हिंदूवादी संगठनों के नेताओं द्वारा विशाल जनसमूह को एकत्रित कर घंटाघर और अन्य तिराहों-चौराहों पर जाम करने का प्रयास किया गया, जिसके चलते पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने आदेश जारी करते हुए सोशल मीडिया तथा भडक़ाऊ बयान और फोटो वीडियो जारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / हंसा / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in