damoh-reached-stf-adg-to-arrest-bsp-mla-rambai39s-husband
damoh-reached-stf-adg-to-arrest-bsp-mla-rambai39s-husband

बसपा विधायक रामबाई के पति को गिरफ्तार करने एसटीएफ एडीजी पहुंचे दमोह

एसपी ने गठित की पांच टीमें दमोह, 16 मार्च (हि.स.)। दमोह जिले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरिसया की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई है। राज्य शासन द्वारा एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले में एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंच गये हैं। वइसके अलावा एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले हटा निवासी कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे देवेन्द्र चौरसिया की मौत हो गई थी। इस मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह और करीब 22 लोग आरोपित बनाए गए थे, जिसमें से पुन: विवेचना के बाद रामबाई के पति गोविंद सिंह का नाम एफआईआर से हटा दिया गया था। बाद में हटा न्यायालय में पीठासीन अधिकारी ने गोविंद सिंह को भी आरोपित बनाते हुए उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए आदेशित किया था। इसके बाद से ही गोविंद सिंह फरार हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। पीडि़त परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत दर्ज कराई थी कि दमोह पुलिस आरोपित गोविंद सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले एक आदेश जारी किया था कि तत्काल आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली शुरू हुई और अब गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास हो गए हैं। दमोह एसपी हेमंत चौहान ने आरोपित गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर पांच टीमों का गठन किया है। वहीं, भोपाल पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ एडीजी विपिन महेश्वरी भी अपनी टीम के साथ दमोह पहुंच गए हैं और गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in