cyclone-impacts-mandsaur-district-rains-with-strong-winds
cyclone-impacts-mandsaur-district-rains-with-strong-winds

चक्रवात का असर मंदसौर जिले में, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

मंदसौर, 17 मई (हिस)। गुजरात से उठे साइक्लोन ताऊ ते का असर मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है मंदसौर में जहां रविवार को बारिश हुई उसके बाद सोमवार को भी मंदसौर जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रो में बारिश हुई कही कम तो कही तेज वर्षा का दौर जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग ने 31 मई को मानसून केरल में पहुंचने की बात कही है। 4 दिन कम या ज्यादा हो सकते हैं। इधर, केरल पहुंचने के औसतन 25 दिन बाद मंदसौर में मानसून आ जाता है। यदि कोई सिस्टम प्रभावित नहीं करता है, तो इस मान से 30 जून के पहले ही मानसून की दस्तक मंदसौर में हो सकती है। हमारे जिले में प्री-मानसून एक्टिविटी होने लगी है, पिछले साल मई के अंत से ऐसा हुआ था। पिछले साल 1 जून को केरल में मानसून ने दस्तक दी थी। मंदसौर में 23 जून को मानसून आया था। इस बार अभी तक झुलाने वाली गर्मी का दौरा नहीं आया। नौतपा 25 मई से शुरू होगा। उसके पहले तूफान के कारण बारिश हो रही है। जो राहत देगी। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि यह प्री मानसून नहीं है। किसान फसल बोवनी की जल्दबाजी नहीं करें। तीन दिन में एक से दो इंच बारिश हो सकती है। इसके बाद नौतपा शुरू होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in