cycle-rally-will-be-held-simultaneously-on-23-february-in-all-bodies-of-bhopal-division
cycle-rally-will-be-held-simultaneously-on-23-february-in-all-bodies-of-bhopal-division

भोपाल संभाग के सभी निकायों में 23 फरवरी को एक साथ होगी साईकिल रैली

संभागायुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 में नागरिकों की अधिकतम सहभागिता के लिए संभाग के सभी नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कियावत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भोपाल संभाग के सभी जिलों के एडीएम एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि 23 फरवरी को साईकिल रैली आयोजित कर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए। इस रैली में समाज के सभी वर्गों को शामिल कर अधिक से अधिक जन सहभगिता करवाई जाए। इस आयोजन में शिक्षण संस्थान,एनएसएस, एनसीसी, यूथ क्लब, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी वर्ग, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएं। बताया गया कि इस साईकिल रैली में प्रारंभ और अंतिम स्थल पर आयोजन के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 के अंतर्गत की गई गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा स्वच्छता मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। साईकिल रैली के सहभागियों को स्वच्छता संकल्प दिलाया जाएगा एवं शपथ पत्र भरवाया जाएगा। रैली नगर के सभी प्रमुख मार्गों, गलियों, वार्डों से होते हुए लगभग 10 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इस दौरान बैनर, पोस्टर, गीत एवं नाट्य टोली द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता तथा स्वच्छता संबंधी संदेश दिए जाएंगे। रैली में शामिल प्रतिभागियों को कैप टी-शर्ट भी दी जाएगी। जिन पर स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी जानकारी होगी। इस रैली के दौरान स्थानीय पुलिस बल एवं वॉलिंटियर्स के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा एवं जगह-जगह मार्ग का चिन्हांकन किया जाएगा। रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। सभी निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2021 में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही है जिनमें बच्चों की प्रतियोगिता, चौराहें पर चाय पर चर्चा, स्माइली प्रोजेक्ट, स्टार ऑफ द टीम, वार्ड स्तर पर मीटिंग, ओपन माईकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डोर टू डोर जन-जागरूकता एवं जनसम्पर्क, नुक्कड़ नाटक, राहगिरी प्रोग्राम आदि प्रमुख रूप आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिकों द्वारा भी इनमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in