माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्णय के बाद विद्यार्थियों में जिज्ञासा...

curiosity-among-students-after-decision-of-board-of-secondary-education-
curiosity-among-students-after-decision-of-board-of-secondary-education-

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्णय के बाद विद्यार्थियों में जिज्ञासा... 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट और लिखित उत्तर को लेकर कैसी रहेगी प्रक्रिया....? उज्जैन,30 जनवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया द्वारा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षा का पैटर्न बदलने को लेकर वीसी में दी गई जानकारी के बाद पालकों एवं विद्यार्थियों में इस बात को लेकर जिज्ञासा बढ़ती जा रही है कि 100 अंकों के प्रश्न पत्र में 30 अंक के प्रश्न ओएमआर शीट में आधे घण्टे में भरना है। शेष 70 अंकों का प्रश्न पत्र लिखित रहेगा। ऐसे में किस प्रकार से तैयारी की जाना है? इसका उत्तर अभी प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं पहुंचा है। इस बात का उत्तर देने के लिए मास्टर्स ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे,जो अपने-अपने जिलों में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। ये शिक्षक बाद में कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को बताएंगे कि किस प्रकार से उन्हे परीक्षा की तैयारी करना है? ज्ञात रहे कोरोनाकाल के चलते इस बार मण्डल ने कुल पाठ्यक्रम का 30 प्रतिशत कम कर दिया है। शेष 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम में से 100 अंकों के प्रश्न पत्र आएंगे। इस बार 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र तो 100 अंकों का ही रहेगा लेकिन 30 अंक के प्रश्न पहले आधे घण्टे में ओएमआर शीट पर काले गोले बनाकर भरना होंगे। शेष 70 अंकों की लिखित परीक्षा ढाई घण्टे में देना होगी। ये 70 अंक के 20 प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों का अंक विभाजन 3 एवं 4 अंकों में होगा। क्रमश: 10 प्रश्न 3 अंक के और 10 प्रश्न 4 अंक के होंगे। इनका कहना है इस संबंध में चर्चा करने पर जिला शिक्षाधिकारी,उज्जैन रमा नाहटे ने बताया कि अभी वीसी के माध्यम से केवल सूचना आई है। कोई लिखित निर्देश नहीं आए हैं। जो भी पेपर्स सेटर्स होंगे, वे मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे कि किसप्रकार से विद्यार्थियों से तैयारी करवाना है। इसके बाद सभी जिलों के शिक्षकों को ये मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे। इसप्रकार कक्षाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी और तैयारी करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in