culture-minister-usha-thakur-to-inaugurate-47th-khajuraho-dance-festival
culture-minister-usha-thakur-to-inaugurate-47th-khajuraho-dance-festival

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ

छतरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। पर्यटन नगरी खजुराहों में शनिवार से सात दिवसीय 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का रंगारंग आगाज होगा। प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर शाम 7 बजे नवगति नवलय ताल छन्दनव नृत्य समारोह का सांस्कृतिकपूर्ण तरीके से शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे तथा खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जनसम्पर्क उप संचालक सुनील सिलावट ने बताया कि संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर गीता चन्द्रन एवं साथियों द्वारा भरतनाट्यम समूह तथा दीपक महाराज द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सिलावट ने बताया कि 44 साल बाद यह समारोह पश्चिम मंदिर समूह के प्रांगण में 20 से 26 फरवरी तक नए कलेवर और आकर्षक अंदाज में आयोजित हो रहा है। इस दौरान प्रतिदिन शाम 7.00 बजे से कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। खजुराहो नृत्य समारोह में नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति की अपील की गई है। समारोह के आयोजन के लिए खजुराहो सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in