ct-scan-machine-operational-in-district-hospital
ct-scan-machine-operational-in-district-hospital

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन चालू

मंदसौर, 14 मई (हि.स.)। लम्बी उम्मीद, प्रतीक्षा और सबके समन्वित प्रयासों के बाद जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर में शुक्रवार से सीटी स्कैन मशीन चालू हो गई। आधुनिक तकनीकी से लैस सीटी स्कैन मशीन के लगने से निर्धन वर्ग के लोगों को बहुत सहायता मिलेगी, क्योंकि कोरोना को शरीर में पकड़ने के लिए डाॅक्टरों द्वारा सीटी स्कैन को बहुत मान्यता दी गई है। सीटी स्कैन के आधार पर ही डाॅक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक प्रायवेट सीटी स्कैन मशीन ही मंदसौर में थी, जहां पर मरीजों को ढाई से तीन हजार रुपये तक सीटी स्कैन के चुकाने पड़ रहे थे लेकिन अब जिला चिकित्सालय में बहुत ही कम दरों पर मरीजों के लिए सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन बिना किसी बड़े आयोजन के जिला अस्पताल परिसर में शाम 5 बजे किया गया। इससे पहले मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि सीटी स्कैन मशीन को किसी भी औपचारिकता के बिना किसी कार्यक्रम के जल्द मरीजों के लिए चालू कर देना चाहिए। मैं मन से इस प्रोजेक्ट में शामिल हूं और अभी अवसर भी नहीं है कि हम कोई अवलोकन, उद्घाटन या लोकार्पण करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएल राठौर ने बताया कि शुक्रवार से सीटी स्कैन मशीन सामान्य दरों पर आमजनों के लिए चालू कर दी गई है। अब कोरोना के मरीजों की सीटी स्कैन जांच जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया /वीरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in