crowds-thronged-markets-as-relief-in-corona-curfew
crowds-thronged-markets-as-relief-in-corona-curfew

कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़

उज्जैन, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना कर्फ्यू में लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से 4 घंटे की राहत दी है। राहत मिलते ही लोगों की भीड़ बाजार में दिखाई देने लगी थी। गोपाल मंदिर बड़ी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। वहीं, दौलतगंज फव्वारा चौक क्षेत्र में भी भीड़ भरा नजारा बना हुआ था। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थम पा रही है। बुधवार शाम तक पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर चुकी थी। शुक्रवार रात को लगाए गए 60 घंटे के लॉक डाउन के बाद सोमवार सुबह से 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। 4 दिनों से लागू कर्फ्यू में प्रशासन द्वारा आज से राहत का दायरा बढ़ाया गया है। अब शहर की किराना और जरूरत की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोली गई है। शाम को 6 से 8 दूध की दुकानें भी खुली रहेगी। आज सुबह दी गई राहत के बाद शहरवासी एक बार फिर घरों से बाहर निकल पड़े थे। बाजार में भीड़ भरा नजारा दिखाई दे रहा था। गोपाल मंदिर बड़ी सब्जी मंडी में लोग खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेमानी दिखाई दे रहा था। दौलतगंज फव्वारा चौक सहित अन्य थोक बाजार में भी लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते नजर आ रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in