crowd-broke-as-soon-as-the-market-opened-broken-rules
crowd-broke-as-soon-as-the-market-opened-broken-rules

बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, टूटे नियम

गुना, 12 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए 60 घंटे के लाॅकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते दिनभर बाजार में कोरोना को लेकर निर्धारित नियम टूटते रहे। सामाजिक दूरी तो छोड़िए; लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। भीड़ इतनी थी कि दिन में कई बार सदर बाजार में जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों को आशंका है कि बढ़ते संक्रमण के चलते कई दिनों के लिए लाॅकडाउन लगाया जा सकता है। इसलिए वह अपनी जरूरतों का सामान खरीदकर रखना चाहते थे। 60 घंटे के लाकडाउन के बाद उसे 19 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया था। इसके बाद प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा था। इसी बीच समिति का निर्णय सार्वजनिक कर दिया गया और खबर समाचार चैनलों के साथ सोशल मीडिया पर चल गई। दूसरी ओर इसको लेकर विरोध के स्वर तीव्र हुए और पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया से भी लोगों ने गुहार लगाई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और लाकडाउन का निर्णय वापस लिया गया। हालांकि इसके चलते लोगों के मन में कभी भी लंबी तालाबंदी होने की आशंका बैठ गई। जिसकी परिणिति सोमवार को बाजार में उमड़ी जबर्रदस्त भीड़ के रूप में सामने आई। त्यौहार जैसी खरीदारी सोमवार को बाजार में त्यौहार जैसी खरीदारी देखने को मिली। इस दौरान पूरे बाजार में खासी भीड़ थी, वहीं लोग अपनी जरूरतों का सामान ज्यादा ले रहे थे। वह कई दिनों का स्टॉक लेकर रख रहे थे। इस अवसर का व्यापारियों ने भी लाभ उठाया और वस्तुओं के अधिक दाम वसूले। खरीदारी के चलते कुछ जगह सामान का टोटा भी देखने को मिला। तैनात होंगे 50 कोरोना योद्धा शहर में लाकडाउन के उपरांत दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए 50 कोरोना योद्धा तैनात किए गए हैं। यह योद्ध जन अभियान परिषद के सहयोग से तैनात किए गए हैं। यह योद्धा इस बात की निगरानी करेंगे कि किन-किन दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है? कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि यह योद्धा पृथक-पृथक बाजारों में मोबाइल से लैस रहेंगे। जो दुकानदार भीड़ के साथ बिना प्रोटोकॉल के अपनी दुकान संचालित करते पाए जाएंगे, उनकी वीडियोग्राफी यह योद्धा करेंगे। दिन भर की वीडियोग्राफी शाम को कंट्रोल रूम में जमा होगी। इसके आधार पर दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाएगा। यदि दूसरे दिन भी इसी प्रकार की भीड़ रहेगी तो दुकान सील की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in